India Vs England 2nd Test: Jasprit Bumrah likely to Miss Lord's Test Match|वनइंडिया हिंदी

2018-08-06 203

Indian Death Overs King Jasprit Bumrah unlikely to play Second Test match after Injury concern. Bumrah got injured during 1st T20 Match against Ireland in Dublin. Since then, He hasn't been part of Indian Playing XI. Media reports says Bumrah is not 100% percent fit and will miss lord's test match.

hashtag: #indiavsengland, #jaspritbumrah, #bumrahinjury, #lordstestmatch

टीम इंडिया के लिए मुश्किलों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारत को 31 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लिहाजा, टीम इस वक्त पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. उम्मीद है कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करेगी. लेकिन, उससे पहले विराट कोहली को एक तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज और डेथ ओवर्स के किंग कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह इस मैच के लिए भी शत प्रतिशत फिट नहीं हुए हैं. गौरतलब है कि बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच के दौरान अंगूठे चोट लग गयी थी. जिसकी वजह से वह पहले मैच में नहीं खेल पाए.